9/11 को न्यूयॉर्क वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बारे में तो हम सभी जानते है, जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त ब्रह्माकुमारिज से राजयोगा प्रैक्टिशनर एवं फॉर्मर सिविल इंजिनियर बीके राम प्रकाश 64वीं मंजिल पर थे और इमारत ढहने से ठीक पांच मिनट पहले वह बाहर आए, उन्होंने अपनी शारीरिक समस्याओं पर काबू पाया और इस संकट की घड़ी में कई लोगों की मदद की इस घटना के बाद उन्होंने 7 बिलियन एक्ट्स ऑफ गुडनेस अभियान चलाया। वाशिंगटन डीसी के मेडिटेशन म्यूजियम में फ्रॉम 9/11 तो एक्ट्स ऑफ गुडनेस विषय के तहत टॉक का आयोजन किया गया जिसमे मेडिटेशन म्यूजियम की निदेशिका बीके डॉ जेन्ना ने इस अद्भुत अनुभव को सभी के साथ साँझा करने के लिए बीके राम प्रकाश को विशेष तौर पर आमंत्रित किया।