वारंगल में व्यवसायियों और उद्योगपतियों के लिए विश्व शांति भवन में इनर पीस फॉर सक्सेस विषय के तहत विशेष रिट्रीट का आयोजन किया गया… इस रिट्रीट के उद्घाटन अवसर पर शहर के मेयर गुंडा प्रकाश राव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तो वही मुख्य वक्ता एवं संस्थान के व्यापार और उद्योग प्रभाग की फैकल्टी मेंबर बीके राधिका ने सभा को उद्बोधित किया…
कार्यक्रम का लगभग 100 से अधिक व्यापारियों और उद्योगपतियों ने लाभ लिया… अंत में मुख्य अतिथि को ईश्वरीय सौगात भी भेट की गई…
अब डालते है.. एक नज़र अन्य कुछ खबरों पर…