मधुमेह को बहुत से लोग इसे आधुनिक सभ्यता का अभिशाप कहते हैं… अमेरिका में इसे मृत्यु का आठवां और अंधेपन का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है… यही नहीं ये आंकड़े भयावह ढंग से बढ़ रहे हैं और इनके बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण रहन-सहन की आदते… जन-जन में मधुमेह को नियंत्रण करने की जानकारी देने के लिए पुणे के महात्मा फुले सांस्कृतिक भवन में वनावाड़ी सेवाकेंद्र द्वारा अलविदा मधुमेह शिविर का आयोजन हुआ… इस मौके पर पूर्व महापौर प्रशांत जगताप, नगरसेवक कालिदा पंडे, डिवाइन विजन ऑय केयर अस्पताल की निदेशिका डॉ मल्हार देशपांडे समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.. सुनते है उनके विचार।
स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दीपिका के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज विधिवत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत नृत्य से हुआ तो वही उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शारीरिक व्यायाम भी कराया गया….