नवीं मुम्बई में सिडको तथा आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योगा कार्यक्रम का आयोजन सिडको के एक्ज़िबिशन सेन्टर में किया गया, जहां मुख्य रुप से मौजूद वाशी सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके शीला ने शरीर के साथ-साथ मन और मज़बूत आन्तरिक स्थिति के लिए राजयोग करने की विधि बताई, वहीं दूसरा कार्यक्रम सेंट मेरिज़ जोस इंटरनेशनल हाई स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज के भव्य ऑडिटोरियम में बीके शीला ने बच्चों को आत्मा का परिचय दिया। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या मुख्य रुप से मौजूद रही।
महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित आनंदऋषिजी मेडिटेशन सेंटर एवं साई सूर्य नेत्रसेवाज़ थर्ड आय क्लीनिक के द्वारा 7 दिवसीय योग के साथ राजयोग का कार्यक्रम रखा गया, जिसका शुभारम्भ योगविद्याधाम के संस्थापक अध्यक्ष श्याम शर्मा तथा मीरा शर्मा, बीके डॉ. सुधा कांकरिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीके डॉ. सुधा ने योग को केवल आसन व शारीरिक क्रियाएं नहीं बल्कि परमात्मा के साथ कनेक्शन जोड़ शक्तियां प्राप्त करने का स्त्रोत बताया।
इसी क्रम में ज़िला प्रशासन, नागरिक स्कूल के बच्चों समेत वाडिया पार्क के विशाल स्टेडियम में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां हज़ारों की संख्या में लोगों ने राजयोग का अभ्यास किया, वहीं दूसरी ओर सीताराम सारडा विद्यालय में प्राथमिक स्कूल के बच्चों को डॉ. सुधा ने योगा-आसन-राजयोग का अभ्यास करवाया।