गोवा के वास्को द गामा में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, गोवा क्षेत्रीय केन्द्र एवं ब्रह्माकुमारीज़ तथा रविन्द्र भवन के संयुक्त तत्वाधान में एक सार्वजनिक वार्ता आयोजित की गई, वास्को के रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भवन के अध्यक्ष संजय सातार्डेकर, आई.जी.एन.सी.ए की रीज़नल डायरेक्टर अरुणा गजभिये तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रख्यात ह्दय रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. रतन राठौड़, साउथ गोवा की इंचार्ज बीके शकुंतला ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि संजय सातार्डेकर ने इस आयोजन के प्रति अपनी खुशी व्यक्त की, वहीं हार्ट, हेल्थ एण्ड हैप्पीनेस विद् राजयोगा मेडिटेशन विषय पर चर्चा करते हुए बीके डॉ. रतन राठौड़ ने बताया कि राजयोग ध्यान के माध्यम से तन की सभी समस्याओं का हल सम्भव है.. लेकिन उससे पहले मन की स्वस्थता ज़रुरी है।