नासिक–पूणा रोड स्थित श्रीकृष्ण लॉन्स में सप्ताहिक नासिक परिसर पत्रिका के आंठवे वार्षिक उत्सव के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ और सप्ताहिक नासिक परिसर के संयुक्त तत्वाधान में अलविदा डायबिटिज, आरोग्य शिविर, कुकिंग वर्कशॉप और चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया.
वार्षिक उत्सव के शुभारंभ अवसर पर नाशिक सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती, डॉ. मल्हार देशपांडे, डॉ. उज्जवल कापडनीस, हेनरी स्पोकन एकेडमी के हेनरी सर, डॉ. सुषमा अहिरे, बीके वीणा, बीके गोदावरी, बीके वीनू, नासिक परिसर पत्रिका के संपादक बीके दिलीप बोरसे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
शिविर में डॉ. मल्हार व डॉ. उज्जव ने डायबिटिज़ पेशेंट्स को इस बिमारी के प्रति जागरूक किया, साथ ही स्वस्थ रहने के लिए कई प्रकार के व्यायाम की भी जानकारी दीं, वहीं बीके सदस्यों ने संस्थान द्वारा सिखायें जाने वाले राजयोग मेडिटेशन द्वारा जीवन को सुंदर व स्वस्थ बनाने की भी जानकारी दी।
अंत में नाशिक परिसर के कर्मचारियों ने संपादक दिलीप बोरसे को सम्मानित किया, साथ ही बीके सदस्यों ने सभी कर्मचारियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की।