वाराणसी के सारनाथ में देश की रक्षा का संकल्प मन में लिए अपने शैक्षिक काल से ही प्रतिबद्ध एन.सी.सी. कैडेट्स के बीच ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने पहुंचकर युवा शक्ति एवं उनका दायित्व विषय पर व्याख्यान दिया कार्यक्रम में उपस्थित करीब 300 एन.सी.सी. कैडेट्स को राजयोग शिक्षिका बीके तापोशी और बीके प्रभा ने जीवन में आध्यात्मिकता एवं नैतिक मूल्यों को शामिल करने का आह्वान किया साथ ही राजयोग करने की विधि समझाई इस अवसर पर लेफ्टिनेण्ट कर्नल विकास चौहान ने बहनों का धन्यवाद देते हुए सभी कैडेट्स को मैडल प्रदान करने के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकमानाए दी।