हरियाणा के तोशाम जहां मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान के पहुंचने पर बस यात्रियों का, खानक गाव के सरपंच रमेश कुमार, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू तथा बीके सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत हुआ आगे तोशाम सेवाकेंद्र में विशेष पब्लिक प्रोग्राम के माध्याम से अभियान का आगाज हुआ जिसके पश्चात अभियान यात्रियों ने चार समूह में बटकर शहर में विविध स्थानों पर अभियान का उद्देश स्पष्ट कर युवाओ में आध्यात्मिकता की अलख जगाई।
इस अभियान के दौरान योगेश बाल विद्या मंदिर झांवरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खानक, नवोदया विद्यालय देवराला, मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, राजकीय माध्यमिक स्कूल खरकड़ी सोहन, कन्या महाविद्यालय कैरू समेत कई स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न हुए।