बीके जयंती के जापान दौरे के दौरान कोबे में भी बीके मेम्बर्स के लिए गेट टूगेदर एवं आर्ट ऑफ लिस्निंग विषय पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बीके जयंती ने आध्यात्मिक ज्ञान की चर्चा की। इस दौरान बीके मेम्बर्स मीट में ब्रह्माकुमारीज़ में जापान एवं फिलिपींस की डायरेक्टर बीके रजनी की भी विशेष उपस्थिति रही।