ऑनलाइन कार्यक्रमों में अब चलते है गुजरात के सूरत जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ गुजरात, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ सूरत एवं यूएसए से एसोसिएशन ऑफ इंडियन फिजिशियन ऑफ नार्थ ऑहियो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका विषय रहा इंस्टेंट ईज फ्रॉम मेंटल डिसईज जिसे संबोधित करने के लिए मुख्यालय से अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके सुनीता एवं न्यू नोर्क में पीस विलेज रिट्रीट सेण्टर की डायरेक्टर बीके डॉ. कला को विशेष आमंत्रित किया गया।
इस ऑनलाइन सेमिनार में आगे सभी एसोसिएशन के हेड्स ने अपने विचार रखे वही अंत में सभी एसोसिएशन की ओर से डॉ. कला को आउटस्टैंडिंग ग्लोबल स्पिरिचुअल डॉक्टर अवार्ड तो वही डॉ. सुनीता को एक्सेप्शनल ग्लोबल स्पिरिचुअल डॉक्टर अवार्ड से वर्चुअली सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।