जयपुर के सोडाला स्थित राम नगर एक्सटेंशन में ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र पर वैज्ञानिक एवं अभियंता प्रभाग के अन्तर्गत.. हैप्पीनेस थ्रू माइंड मैनेजमेंट विषय पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आए इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एवं एम.बी.ए कॉलेज के डीन संदीप नल्यति, पी.डब्ल्यू.डी के पूर्व मुख्य अभियंता एवं टी.ई.एस के उपाध्यक्ष अनिल गर्ग ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और विशेष.. धन… के लिए नहीं बल्कि खुशी के लिए काम करने की सलाह दी।
इस दौरान सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके स्नेहा ने मेडिटेशन द्वारा अपने विचारों को शुद्ध एवं सकारात्मक बनाकर मन को श्रेष्ठ प्रबंधन करने की बात कही, इसके साथ ही साथ मौजूद अभियंताओं को कॉमेन्ट्री के माध्यम से राजयोग का अभ्यास भी कराया।