ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा केन्या में शुरू हुआ प्रोजेक्ट ‘पॉज फॉर पीस‘ कई देशों में लॉन्च किया गया जिसके अनोखे रिजल्ट्स सामने आये है… स्वयं के और विश्व के भीतर शांति की स्थानपा के उद्देश से प्रारंभ हुए इस प्रोजेक्ट के तहत अफ्रीका के सिएरा लियोन में विविध स्थानों पर कार्यक्रम किये गए… आप देख सकते है अपने टेलीविजन स्क्रीन पर अलग अलग जगह की तस्वीरें…
इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी नैरोबी से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीप्ती, बीके अंजू, बीके भावना समेत बीके सदस्यों द्वारा युवाओं को शांति की रह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया…