ब्रह्माकुमारीज की पहल ‘पॉज फॉर पीस‘ परियोजना केन्या में शुरू हुई.. जिसके बाद कई देशो में इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग तो हुई ही साथ ही बड़े पैमाने पर इसकी सराहना भी हुई… इस परियोजना के तहत कई लोगों ने शुभकामनाओं और अपने शांतिपूर्ण विचारों के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन किया है। पश्चिम अफ्रिका का सिएरा लियोन 29वां ऐसा देश है जहां इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई कार्यक्रम हुए..
एंकरः आप देख सकते है अपने टेलीविजन स्क्रीन पर अलग अलग जगहों की तस्वीरे…. जहां नैरोबी से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीप्ति, बीके अंजू और बीके भावना ने युवाओं को मार्गदर्शित किया..
पुलिस स्टेशन सिआईडी हेडकोर्टर दोहस होटल
केनेमा हॉस्पिटल मदर टेरेसास होम किंग टॉम स्क्रेपयार्ड
एविवाय टीवी केड्को फौरह बे कॉलेज
केनेमा इंडियन कम्युनिटी इंटरनेशनल स्कूल डॉन बोस्को कंपनी
इसके अलावा अन्य कई स्कूल, कॉलेजेस, कम्युनिटी सेंटर्स, ट्रेनिंग सेंटर्स, मेम्पोरिअल होम्स, हॉस्पिटल्स एवं कम्पनिस में आंतरिक शांति को जागृत कर विश्व में शांति फैलाने का प्रशिक्षण दिया गया… इस दौरान बीके बहनों ने इंडियन कौंसलर आजाद से मुलाकात कर उन्हें प्रोजेक्ट का उद्देश स्पष्ट किया…