आज नए कलेवर के साथ पीस न्यूज़ टीम की ओर से आपका सभी का स्वागत करते हुए 83वीं शिवजयंती की आपको बधाई देते है और बुलेटिन की शुरुआत करते हुए सीधे चलते है राजस्थान में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय जहां आबूरोड स्थित शांतिवन परिसर में बहुत ही सुन्दर.. कार्निवाल का इस वर्ष आयोजन किया गया है। इस कार्निवाल के उद्घाटन की खबर हम आपको पहले ही दिखा ही चुके है आज विशेष हैल्थ, वेल्थ एण्ड हैप्पीनेस कार्निवाल में बने मुख्य आकर्षण का केन्द्र, विशालकाय अमरनाथ की गुफा की ओर आपको ले चलते जहां तकरीबन साठ फीट उंचे पर्वत पर बनी गुफा में बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ सीढ़ियों से चढ़कर बर्फानी बाबा के दरबार पहुंची।
अमरनाथ की इस गुफा में लोगों को बाबा बर्फानी के दर्शन तो हुए ही.. साथ ही साथ उन्हें निराकार परमपिता परमात्मा का भी सत्य परिचय प्राप्त हुआ।