प्रत्येक मॉं बाप का सपना होता है कि उसकी लाडली को अच्छा घर और वर मिल जाये जिससे उसका कन्यादान कर उसे नयी जिन्दगी शुरु करने का आशिर्वाद दें। परन्तु एमपी के हरायपुरा शाजापुर में एक ऐसे मॉं बाप ने लाडली का कन्यादान किया जिसे लोगों का सिर गर्व से उचा हो गया। ब्रह्माकुमारीज संस्थान शाजापुर सेवाकेन्द्र पर राजयोग का अभ्यास करने वाली बीके ममता ने आजीवन परमात्मा शिव को साक्षी मानकर शिवलिंग के गले में वरमाला डाली और खुद को ईश्वरीय सेवा अर्थ परमात्मा शिव को पूरा जीवन सौंप दिया।
रिश्तेदारों, गॉंव के लोगों और माता पिता की उपस्थिति में जब यह व्रत ले रही थी उन्हें कन्यादान करते उनके पिता की आंखे नम हो गयी। यह नम दुख में नहीं बल्कि आनन्दित होकर हो रही थी क्योकि ऐसा विरला ही होता है जब कोई कन्या पूरे जग में इस तरह के श्रेष्ठ कार्यों से अपने मा बाप का नाम रोशन करे। इस मौके पर भोपाल जोन प्रभारी बीके अवधेश इस पूरे मामले की गवाह बनी। साथ ही सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके पूनम, बीके चन्दा, बीके दीपक भाई समेत कई लोग उपस्थित थे।