कटक सेवाकेंद्र पर संस्थान के सेवा सुरक्षा प्रभाग के द्वारा सेल्फ एम्पावरमेंट फॉर द मैनेजिंग चैलेंजिंग सिचुएशंस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आईजी पुलिस सोमेंद्र कुमार प्रियदर्शी, एडीशनल डीजी महेंद्र प्रताप, इंजीनियर एस.बी.निनाबे, कटक सबजोन प्रभारी बीके कमलेश, बीके सुलोचना समेत अन्य वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
इस मौके पर महेंद्र प्रताप ने अपने विचार व्यक्त किये एवं बीके कमलेश एवं सुलोचना ने परमात्मा पिता की महिमा करते हुये कहा कि सर्वोच्च सत्ता निराकार परमात्मा शिव के सिवाए राज्य सत्ता, विज्ञान सत्ता एवं भौतिक सत्ता किसी की भी रक्षा नहीं कर सकती है, वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।