मई 1945 में, द्वितीय विश्व युद्ध में जब जर्मन सेना ने राष्ट्रों के सामने आत्म समर्पण किया तो पूरे यूरोप में विजय दिवस घोषित किया गया इस दिन को मद्दे नज़र रखते हुए, रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के लाइट हाउस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ इस मौके पर सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके संतोष, मॉस्को से आए वरिष्ठ सदस्य बीके विजय एवं मुख्य रूप से आमंत्रित एजुकेशनिस्ट निकिता ब्लागोवो, फेमस रशियन सिंगर एल्बर्ट असादुलीन समेत अन्य कई गणमान्य अतिथियों द्वारा लव एंड काइंडनेस, पॉवर ऑफ साइलेंस, फ्री फ्रॉम डिजायर्स, पेशंस और अंडरस्टैंडिंग जैसे कई विषयों पर सेशंस रखे गए।