सूरत में टी.जी.बी होटल के रूबी हॉल में सचिन के साधना भवन सेवाकेंद्र द्वारा विशेष पब्लिक प्रोग्राम का आयोजन हुआ… जिसका विषय रहा, इज़ी मेडिटेशन इन बिजी लाइफ… इस मौके पर मेयर डॉ. जगदीश पटेल, जीडब्लुएफएफ से कमलेश पारेख, समाज सेवक सीए अरविन्द सोनी, कलेक्टर डॉ. धवल कुमार पटेल, सूरत के डीडीओ हितेश कोया समेत कई गणमान्य अतिथियों ने मौजूद रहकर अपने दिल के उदगार रखे…
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके डॉ सुनीता ने विषय पर प्रकाश डाला तो वही सबज़ोन इंचार्ज बीके रंजन ने मन को स्वस्थ बनाने के लिए राजयोग करना आवश्यक बताया…
इस कार्यक्रम के दौरान मेयर डॉ. जगदीश पटेल एवं इमिडिएट पास्ट फेडरेशन प्रेज़िडेंट ज्वाइंट कमलेश पारेख ने बीके रंजन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तो वहीं बीके डॉ. सुनीता द्वारा समाज में की गई निःस्वार्थ सेवाओं के लिए “लाईफ टाइम एचीवर योगा रत्न अवार्ड” से नवाज़ा। इस मौके पर शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों की भी मुख्य मौजूदगी रही।