ओड़िशा के राउरकेला सेवाकेंद्र और लॉयंस क्लब ऑफ राउरकेला वेदव्यास के संयुक्त तत्वाधान में इंद्रनगर बस्ती, रेलवे कॉलोनी और राउरकेला के आंगनवाड़ी केंद्र में निःशुल्क नेत्र, मधुमेह, ब्लड प्रेशर और दांतों की जांच का शिविर लगाया गया जिसमें दंत चिकित्सक डॉ. इंद्रजीत शुक्ला, नर्स बिनीता लकड़ा और सुगंती बारिक समेत अनेक चिकित्सकों का मुख्य योगदान रहा वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन नारायण माहेश्वरी, लायन अंकित अग्रवाल, बीके जयश्री, बीके उर्वशी, बीके रामकृष्ण और बीके राजीव समेत अनेक सदस्यों का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सराहनीय प्रयास रहा।
शिविर के दौरान लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसके द्वारा बीके सदस्यों ने न केवल नशे से होने वाले नुकसान बताए बल्कि राजयोग द्वारा मन के सभी प्रकार के व्यसनों से मुक्ति पायी जा सकती है इसकी भी जानकारी दी इस उपलक्ष्य में सहायक संभागीय विद्युत अभियंता श्री के प्रसाद, आंगनवाड़ी कर्मी हरप्रिया प्रधान ने सभी के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।