संस्था के युवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान.. मेरा भारत स्वर्णिम भारत अखिल भारतीय बस प्रदर्शनी अभियान के उत्तराखण्ड के ऋषिकेश पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ, इस अवसर पर सफलता की कुंजी विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसके अन्तर्गत सत्यम प्रोप्टीज़, तिलक रोड स्थित देव भूमि लायंस क्लब, वरिष्ठ कल्याण संगठन समेत अन्य कई स्थानों में कार्यक्रमों के आयोजन किए गए..
इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ कल्याण संगठन के अध्यक्ष हरीश धींगरा, सचिव पी.डी. अग्रवाल, एस.डी.एम प्रेम लाल, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके आरती समेत अभियान के सभी सदस्यों की मुख्य उपस्थिति रही। इस दौरान अभियान की वरिष्ठ सदस्या ओड़िशा की बीके अस्मिता ने अभियान के बारे में बताते हुए इसके द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी