पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही है। कहीं गाजे बाजे के साथ श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी तो कहीं कान्हा के जन्मोत्सव पर गीत और संगीत का कार्यक्रम चल रहा है। परन्तु ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सेवाकेन्द्रों पर अलग ही रुप देखने को मिला। जिसमें पहली तस्वीर झाखण्ड के रांची सेवाकेन्द्र की है जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण के अलग-अलग रुपी की झांकिया सजाई गई, वहीं बाल कालकारों के द्वारा राधे कृष्ण एवं गोपियों के संग रास के दृश्य समेत अन्य कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सेवाकेन्द्र का माहौल.. हर्ष व उमंग उत्साह से छाया रहा। इस पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बिसरा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रामा शंकर कुरील, हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ. एस.एन पाठक, यू.आई.डी के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल देव शंकर ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्म से ही महान थे, वहीं सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके निर्मला ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए आने वाली स्वर्णिम दुनिया का प्रिंस.. श्रीकृष्ण को बताया।