राजकोट में वायु प्रदूषण और ध्वनी प्रदूषण के साथ शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की गई, राजनगर सोसाइटी स्थित सेवाकेन्द्र पर ‘प्लास्टिक फ्री ब्रह्माकुमारी परिवार अभियान का शुभारम्भ किया गया, जिसमें महापौर बीनाबेन आचार्य, धारासभ्य गोंविद भाई पटेल, रविरत्ना पार्क सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नलिनी, पंचशील से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू समेत अन्य कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अपना वक्तव्य दिया।
इस अवसर पर छोटे बच्चों ने ड्रामा की प्रस्तुति देकर प्लास्टिक फ्री शहर बनाने का संदेश दिया, साथ ही वावो रीवोल्यूशन ग्रुप के सदस्य.. माहिती दीप, धर्मेश ने प्लास्टिक की बजाए.. दूसरा मटेरियल का उपयोग करने पर प्रशिक्षण दिया।
इस कार्यक्रम के अंत में प्लास्टिक कचरा.. आसपास न फेंकने की सभी से प्रतिज्ञा कराई गई, वहीं अपने क्षेत्र में फैले हुए प्लास्टिक कचरा को एक्ट्ठा करके आए.. 50 लोगों को वृक्ष का रोप.. सौगात के रुप में दिया गया, जिसके पश्चात् अतिथियों समेत बीके बहनों ने वृक्षारोपण किया