Raiganj, West Bengal

पश्चिम बंगाल की ओर रूख करें तो ये खबर रायगंज सेवाकेंद्र से है जहां राजयोग शिक्षिका बीके उषा, बीके मंजू, बीके नरेश, बीके मंटू समेत अनेक सदस्यों ने गरीब लोगों को भोजन, दूध, बिस्किट्स समेत अनेक खाद्य सामग्री दी साथ ही सुरक्षा व सावधानी रखने के लिए हैंड मेड मास्क जिसमें ओम शांति लिखा हुआ था उसे भी वितरित किया इस कार्य से कई गरीबों को राहत भी मिली तथा बीके सदस्यो ने जो भी श्रेष्ठ बातें बताई फिर चाहे वो सकारात्मक चिंतन हो, श्रेष्ठ कर्म हो व ईश्वर को जानकर उन्हें याद करना हो सभी ने उसे जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया।