ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वच्छ समाज से स्वच्छ भारत विषय पर पंजाब के राजपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डिस्ट्कि्ट गवर्नर भाग सिंह पन्नु, गवर्नर प्रदीप चाहल, पूर्व गर्वनर विजय गुप्ता, मानव सेवा मिशन के फाउण्डर हरीश हंस, चैरिटेबल ट्स्ट के फाउण्डर के.एल सिंगला, शीरोमणी अकाली दल के युथ प्रज़िडेंट जगदीश चड्डा, म्यूनिसिपल कॉन्सिल के प्रज़िडेंट प्रवीन छाबड़ा मुख्य रुप से उपस्थित थे।
इस दौरान अतिथियों ने समाज को स्वच्छ बनाने के लिए दूसरों को सुधारने के पहले स्वयं को सुधारने पर बल दिया, इसके साथ ही उन्होंने स्व परिवर्तन को ब्रह्माकुमारीज़ का लक्ष्य बताया।
कार्यक्रम में प्रभाग के अध्यक्ष बीके अमीरचंद ने कहा कि अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाकर रखना सबकी तरफ देखकर मुस्कुराना समाज की सच्ची सेवा है।
इस अवसर पर पटियाला ज़ोन की निदेशिका बीके शांता, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कैलाश तथा अन्य कई वरिष्ठ बीके बहनों ने अतिथियों का अभार व्यक्त करते हुए उन्हें माउण्ट आबू आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर डेडिकेटिड ब्रदरस ग्रुप के फाउण्डर डॉ राकेश वर्मी, जाएंटेस क्लब के प्रज़िडेन्ट प्रदीप नंदा भी कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौजूद थे।