फिलीपींस के कैविटे प्रांत में स्थित टैगायटे शहर में ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में मेडिटेशन रिट्रीट आयोजित हुई यह प्रतिभागियों और संगठनों के लिए आध्यात्मिकता से जुड़ने का सुनहरा अवसर था जिसका विषय रहा ‘सेल्फ केयर‘
इसके बाद, ‘पीस ऑफ माइंड‘ रिट्रीट का आयोजन क्वेजोन सिटी और मकाती में किया गया इसका मुख्या उद्देश था की प्रतिभागी अपने भीतर की आध्यात्मिकता की खोज करे और अपने मन को साफ करने के तरीके सीख सकें इस मौके पर आंतरिक शांति, आत्म-सम्मान और सकारात्मक चिंतन पर विशेष चर्चा हुई। बीके विक्की और बीके रीना ने सत्रों को संबोधित किया।