Brahma Kumaris institute organized Rajyayoga camp in Shantivan with large number of people.

भागदौड़ भरी जिन्दगी में अब तेजी से लोगों का रुझान अध्यात्म और राजयोग के तरफ बढ़ रहा है। शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता बड़ी है। इसकी बानगी ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आबू रोड में आयोजित राजयोग शिविर में देखने को मिल रहा है। आबू रोड के शांतिवन में 4 दिवसीय आयाजित राजयोग शिविर दिल्ली समेत देश के कई स्थानों से लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा है। लोगों का मानना है कि यदि सम्पूर्ण स्वस्थ रहना है तो जीवन में ज्ञान, अध्यात्म और राजयोग को जीवन में अपनाना चाहिए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *