Organizing camp at Faridabad in Haryana on the issue of Emancipation of diabetes by Rajayoga Meditation, improving the routine.

हरियाणा के फरीदाबाद निवासियों को ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा अनुपम उपहार ‘ राजयोग मेडिटेशन द्वारा डायबिटीज से मुक्ति शिविर’ आयोजित कर दिया गया, जिसमें माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से मशहूर डायबटोलॉजिस्ट बीके डॉ. श्रीमंत साहू, मेंट्रो हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एल.एस बंसल ने शहरवासियों को डायबिटीज के प्रति जागरूक किया।
सेक्टर-46 सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके मधू के मार्गदर्शन में आयशर स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस शिविर में डॉ. श्रीमंत साहू ने डायबिटीज जैसी घातक बिमारी की तुलना एक आंतकवादी से की जो किसी भी वक्त और कहीं भी हमला कर देते हैं। साथ ही डॉ. बंसल ने डायबिटिज के होने के कारण को विस्तार से बताया और इसका जल्द से जल्द इलाज़ कराने की सलाह दी।
अंत में डॉ. श्रीमंत साहू ने सभी को गीत की धुन पर शारीरिक व्यायाम कराया और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *