गुरुग्राम स्थित ब्रह्माकुमारीज के ओम शान्ति रिट्रीट सेन्टर में लाइफ स्कैपिंग फोर ब्राइटर फ्यूचर विषय पर प्रशासक वर्ग के लिए एक दिवसीय सेमीनार का आगाज किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के अतिरिक्त महासचिव बी.के.बृजमोहन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासनिक सेवा में निष्पक्षता, गंभीरता, धैर्यता, मधुरता, और नम्रता, ये पांच सिद्धान्त बहुत जरूरी हैं, उन्होंने कहा कि हमारे विचारों में जितनी धैर्यता होगी, उतना ही हम बेहतर निर्णय ले सकते हैं।
इस सेमिनार में आगे ओम शान्ति रिट्रीट सेन्टर की निदेशिका बीके आशा दीदी एवं दिल्ली, जी.बी.पन्त हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा.मोहित गुप्ता ने अपने अनुभवों से आगे बताया की अगर हम कोई भी संकल्प शुभ भावना और दृढ़ता से करते हैं तो वो अवश्य ही पूरा होता है… कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी, भारतीय पुलिस सेवाओं के अधिकारी, औद्योगिक एवं शिक्षण संस्थाओं के अनेक अधिकारी एवं प्रबन्धकों ने शिरकत की थी।
कार्यक्रम का संचालन बी.के.विधात्री ने किया तो वही अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई अधिकारीयों ने अपने अनुभव भी सभी के साथ साँझा किए।