ORC, Gurugram, Delhi

गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के बच्चों के लिए त्रिदिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एनको कम्पनी के प्रबंध निदेशक ईशान गुप्ता, कम्पनी के सीएसआर विभाग के प्रबंधक बालेश शर्मा, बिलासपुर चौक के थानाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आओ छू लें आसमान थीम पर आयोजित इस शिविर में बीके आशा ने बच्चों के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
शिविर में मौजूद अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रति अपनी खुशी ज़ाहिर की और ऐसे आयोजनों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर एवं आस-पास के क्षेत्रों से लगभग 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, शिविर में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में.. चित्रकला, आर्ट एवं रंगोली में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन दिया। योग एवं रचनात्मक क्रियाकलापों के साथ-साथ जीवन के आदर्श सिद्धांतों के बारे में भी उन्हें मार्गदर्शित किया गया, वहीं कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *