न्यू यॉर्क से है जहां संयुक्त राष्ट्र के कमीशन फॉर सोशल डेवलपमेंट, चौंपियंस फॉर चिल्ड्रेन आर्गेनाइजेशन, ब्रह्माकुमारिज के रेडियो मधुबन एवं डिजिटल इम्पैक्ट स्क्वायर द्वारा संतुक्य तत्वाधान में ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा बिल्डिंग स्ट्रॉन्गर कम्युनिटीज हार्नेस्सिंग डिजिटलायजेशन एंड ह्यूमन पोटेंशियल इस टॉक में मुख्य वक्तो में रेडियो मधुबन की प्रोडक्शन हेड कृष्णा कटकम, यूएस से चौंपियंस फॉर चिल्ड्रेन आर्गेनाइजेशन के पैरेंट एडुकैटर कैरेन एवं डिजिटल इम्पैक्ट स्क्वायर से इकोसिस्टम डेवलपमेंट हेड भानु प्रसाद ने विषय के तहत अपने विचार रखे तो वह यूएन में ब्रह्माकुमारिज की प्रतिनिधि बीके शिवानी ने इसे होस्ट किया।