संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय शांति और अहिंसा दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारिज द्वारा वर्चुअल सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांस लेने के पीछे का प्राचीन ज्ञान, आधुनिक विज्ञान साथ ही शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से बेहतर जीवन जीने के उपायों पर कई प्रोफेशनल्स और योगा एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी इस दौरान यूएन में ब्रह्माकुमारीज की रिप्रेसेंटेटिव बीके गायत्री ने भी अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में आगे सिंगर पॉल लुफ्तेंनेगेर, योगा इंस्ट्रक्टर सेरेन काल्डर, डांस आर्टिस्ट जिअली वांग और एक्ट्रेस मिशेल देल्लाफावे जैसे कई दिग्गजों ने अपने विचार रखे साथ ही अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।