New Delhi

नई दिल्ली में भारत के प्रथम लोकपाल अध्यक्ष जस्टिस पी.सी. घोष एवं उनकी पत्नि को पाण्डव भवन की प्रभारी बीके पुष्पा ने राखी बांधी, वहीं भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा यूपी के मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को इन्द्रपुरी सेवाकेन्द्र की बीके बहनों ने राखी बांधकर ईश्वरीय संदेश दिया। आगे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के महानिदेशक वाई.सी. मोदी को उनके कार्यालय में बीके गिरिशा ने रक्षासूत्र बांधते हुए पर्व का महत्व बताया। पवित्रता के प्रतीक राखी पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा की संकल्प लेते हुए इस अटूट प्रेम के धागे को बंधवाता है। लेकिन रक्षा किसकी, कैसे और किससे करनी है, ये परमात्मा हमें बताते है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सदस्य हर वर्ष इस पर्व का खास आध्यात्मिक रहस्य बताने के लिए अनेका अनेक स्थानों पर लोगों को राखी का सूत्र बांधते है और सच्चे अर्थों में पर्व मनाने का संदेश देते है।