ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की बहनों ने भारत सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों से मुलाकात कर लोकसभा चुनावां में जीत तथा नए पद की बधाई देकर शुभकामनाएं दी। युवा मामले, खेल और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री किरेन रिजीजू समेत केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास, सूचना तकनीकी राज्यमंत्री संजय शामराव धोत्रे, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री देवश्री चौधरी, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह से बीके बहनों ने मुलाकात की।
गुरुग्राम के ओआरसी की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके हुसैन, राजयोग शिक्षिका बीके विद्यात्री, बीके निकिता, बीके मेधा ने मुलाकात कर आत्म स्मृति का तिलक लगाया एवं ईश्वरीय सौगात व साहित्य भेंटकर नए पद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस दौरान संस्था का परिचय देते हुए इन बीके बहनों ने उन्हें मुख्यालय माउण्ट आबू तथा ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर आने का निमंत्रण भी दिया।