ज्यादा से ज्यादा मुस्कुराने से ही जिंदगी की गुणवत्ता में सुधर होगा… आपको सिर्फ मुस्कुराना होगा और यकीन मानिए इससे आपकी जिन्दगी पहले से काफी अच्छी हो जाएगी… इसी बात को ध्यान में रखते हुए महारष्ट्र के नासिक स्थित यशवंतराव महाराज मैदान में खुशनुमा जिंदगी विषय के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ…
वसंत व्याख्यानमाला एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्यालय माउंट आबू से बीके रुपेश और बीके गीता ने उद्बोधित करते हुए खुशनुमा जिंदगी बिताने के टिप्स दिए…इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती, वसंत व्याख्यान माला के अध्यक्ष श्रीकांत बेनी, कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर शहा, चिटणीस प्राचार्य संगीता बाफना समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे…
ऐसे ही आगे डिंडोरी रोड स्थित प्रभु प्रसाद सेवाकेंद्र पर विशेष बीके सदस्यों के लिए राज योग ध्यान कार्यक्रम रखा गया… कार्यक्रम का आगाज विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप जलाकर हुआ तो वही आगे कई गतिविधियों के माध्यम से बीके रुपेश एवं बीके गीता ने सभी को सकारात्मक सोच एवं व्यर्थ चिंतन से स्वयं को मुक्त कर जीवन में आध्यात्मिकता के मार्ग को अपनाने की अपील की