जीवन में आए उतार चढ़ाव हमें बहुत कुछ सिखा जाते है जीने का नया सलीका दे जाते हैं इसी के चलते लाइफ इस द बेस्ट टीचर विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा मुंबई के मलाड में लाइव कन्वर्सेशन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथियों में फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई और फॉर्मर क्रिकेटर एवं कोच प्रवीण आमरे ने उद्बोधित किया और मलाड सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके कुंती ने विषय के तहत अपने विचार रखे।