कला एवं संस्कृति प्रभाग और गोड्लीवुड स्टूडियो द्वारा चलाए गए त्रिदिवसीय ई कांफ्रेंस के समापन सत्र की है आर्टिस्ट्स द हीरो ऑफ द वर्ल्ड ड्रामा विषय के तहत हुए इस ऑनलाइन कांफ्रेंस में देश विदेश से कई प्रख्यात गीतकार, फिल्म निर्माता, निर्देशक, वादक, नर्तक, कथाकार, कवी, लेखक, चित्रकार जैसे कला के हर क्षेत्र से कलाकारों ने शरीक होकर अपने विचार रखे एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ ही राजयोग द्वारा परम कलाकार से संबंध जोड़ने की कला सीखी।
कांफ्रेंस में कलाकारों का आध्यात्मिक सशक्तिकरण करने एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की संकल्पना को साकार करने के लिए साथ ही कला के द्वारा ईश्वरीय प्रेम व गुणों के आधार पर कल के समाज को सुन्दर आकार देने के उद्देश से हुए इस आयोजन को संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने उद्बोधित किया।
इस समापन सत्र का शुभारम्भ तमिलनाडु से देविप्रिया एवं भुवनेश्वरी द्वारा प्रस्तुत भरतनाट्यम से हुआ तो वही आगे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अनामता खान, पूजा राव, मनोज मिश्रा, हवाइयन गिटार प्लेयर शोबन घोष, म्यूजिशियन चिंटू सिंह वसीर, सारेगामापा लिटिल चौंप्स की विनर अंजलि एवं नंदिनि गायकवाड़ समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी इस पूरे कार्यक्रम को पूरा करने में गॉडलीवुड स्टूडियो के ऑडियो डिपार्टमेंट की बीके शिखा एवं टीम ने किया।