संस्थान के मुख्यालय से जुडी है अपने त्याग, बलिदान व्यक्त्तिव से घर-परिवार समाज को आलोकित कर रही महिलाओं के लिए विशेष संस्थान के महिला प्रभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ई कांफ्रेंस के तीसरे और चौथे सत्र में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे महिलाओं में का्रंतिकारी परिवर्तन लाने के उद्देश से आयोजित इस कार्यक्रम में आइए सुनते है मध्यप्रदेश से आइएएस ललित कुमार दाहिमा, जयपुर से आइएएस अपर्णा अरोरा, मुंबई से रोबोटिक सर्जन डॉ. रंजना धानु, मुंबई डीव्हाई पाटिल मेडिकल कॉलेज से डीन डॉ. सुरेखा पाटिल, विजन मेकाट्रोनिक्स की फाउंडर डॉ राशी गुप्ता ने फाउण्डेशन ऑफ हेल्दी, हैप्पी एण्ड जॉय फैमिली विषय के अंतर्गत क्या कहा
कभी घर की चारदीवारी में रहने वाली नारी ने अपने काम से, अपने अडिग विचारधाराओें से, अपने आकार को इस तरह से विस्तार दिया है कि संसार में उसकी पहचान अमिट है इस कांफ्रेंस में संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों में जर्मनी की निदेशिका बके सुदेश, प्रभाग की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके शारदा, मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा समेत अन्य वक्ताओं ने अपने मनोगत रखे