माउण्ट आबू के रेडियो स्टेशन रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा भी तंबाकू निषेध दिवस पर क्वीट टोबैको, बी अ विनर विषय पर ऑनलाइन इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें आर जे आरूषि ने ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर टोबैको अवेयरनेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सचिन परब और क्षमतालय फाउण्डेशन में कम्यूनिटी फेलो जगदीश छिपा से तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान व व्यसनों से मुक्ति पाने जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की।