ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मुख्यालय माउण्ट आबू से करते हैं जी हां दरअसल ब्रह्माकुमारीज़ के सिक्योरिटी सर्विसेस विंग के द्वारा वर्तमान समय की चुनौतियों का आंतरिक शक्ति के आधार पर लोग कैसे सामना कर सकें इस पर खास चर्चा करने के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी थीम रही इनर स्टेंथ की टू ओवरकम चैलेंजेस इस सम्मेलन के पहले सेशन में सशस्त्र सीमा बल के डायरेक्टर जनरल आईपीएस कुमार राजेश चंद्रा, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के महासचिव बीके निर्वैर, सुरक्षा सेवा प्रभाग के अध्यक्ष बीके अशोक गाबा, माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज, पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल विकास चोहान समेत अन्य वक्ताओं ने सेल्फ रियलाइजे़शन फॉर अंडरस्टैंडिंग ट्रू पोटेंशियल विषय पर संबोधित किया।
सम्मेलन के अगले सेशन में सुप्रिम सोर्स एण्ड हैरनेसिंग टू्र पोटेंशियल विषय पर पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल मिलन नायडू, स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस आईपीएस रॉबिन हिबू, सुरक्षा सेवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके शुक्ला, रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष समेत अन्य विशिष्ट लोगों ने अपने विचार रखे और अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस तरह राजयोग के माध्यम से परमात्मा से शक्ति लेकर स्वयं को आंतरिक व बाह्य रूप से सशक्त बनाया जा सकता है ताकि हर परिस्थिति में परमात्मा की मदद का अनुभव हो सकते।