तनाव प्रबंधन जो वर्तमान समय में सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है उसे स्व जाग्रति से कैसे दूर करें इस पर खास जानकारियां देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के सिक्योरिटी सर्विस विंग द्वारा एनडीआरएफ पर्सोनेल के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट थू्र सेल्फ अवेयरनेस विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से कॉरपोरेट ट्रेनर बीके ई वी स्वामीनाथन ने इस विषय पर खुल कर बात की।
इस वेबिनार के दूसरे दिन सेल्फ एंपावरमेंट विषय पर दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल से कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ मोहित गुप्ता और तीसरे दिन लेफ्टिनेंट कर्नल विकास राव चौहान और दिल्ली के द्वारका से-17 सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कमला ने सुप्रिम सोर्स और मेडिटेशन विषय पर अपने विचार रखे और सहभागियों को सकारात्मक और खुशहाल जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित किया।