ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में यूरोपियन डायरेक्टर बीके जयंति को भारतीय न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी ने कठिन दौर से गुजर रही मानव जाति के ज्वलंत मुद्दां पर बातचीत करने के लिए अपने शो ‘नेशन वान्ट्स टू नो’ पर आमंत्रित किया रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने चर्चा की शुरूआत बीके जयंति की व्यक्तिगत आध्यात्मिक यात्रा से की।
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए अर्नब गोस्वामी ने किसान आंदोलन से लेकर तमाम मौजूदा परिस्थितियों के समाधान के लिए बीके जयंति से विस्तृत रूप से बातचीत की। साथ ही ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की फिलॉस्फी और राजयोग मेडिटेशन की जानकारी को लेकर कई उत्सुकता भरे सवाल पूछे।
चर्चा का यह सिलसिला अर्नब के इस प्रश्न पर समाप्त हुआ कि आध्यात्मिकता किस प्रकार से प्रत्येक मानव को लाभ पहुंचा सकती है और आप मानवता के भविष्य को किस प्रकार से देखती हैं।