राष्ट्रीय युवा दिवस की खबरों की बात करें तो ये पहली खबर माउंट आबू के ज्ञान सरोवर परिसर से है जहां यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पीस मार्च निकाला गया जिसका शुभारंभ ज्ञान सरोवर एकेडमी की निदेशिका बीके डॉ निर्मला ने वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज, युवा प्रभाग के प्लैनिंग कमेटी के मेंबर बीके जीतू, बीके वीरेंद्र समेत अन्य बीके सदस्यों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर किया इस मौके पर सभी ने वर्तमान समय युवाओं में बढ़ रही नकारात्मकता, हिंसात्मक और अशुद्ध वृत्ति के प्रति ध्यान खिंचवाया और इसे समाप्त करने में शांति यात्रा का मुख्य योगदान बताया ज्ञान सरोवर के पीस कॉटेज से प्रारंभ हुई इस भव्य रैली का जानकी पार्क में समापन किया गया जिसमें लगभग 150 युवाओं ने बढ़चढ़कर सहभागिता की।