ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी रशिया दौरे पर निकली जिनके मॉस्को पहुंचने पर मयक मीरा रिट्रीट सेंटर में इंडियन तथा रशियन कल्चरल के माध्यम से उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर मॉस्को की निदेशिका बीके सुधा ने सुंदर शब्दों से उनका सम्मान किया और अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान भारत के माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रकाश, बीके श्रीनिवास, बीके रामकृष्ण, अहमदाबाद से बीके नेहा, मुंबई से डॉ प्रवीण कुमार जैन, डॉ मीता मेहता समेत अनेक बीके सदस्य भी मौजूद रहें।