रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय मूल के लोगो के लिए ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर गेट-टूगेदर प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें इंडियन एम्बेसी सत्या हेमराजानी, इंडियन कल्चरल सेंटर की प्रेसिडेंट दशा कोटवानी समेत 60 से भी अधिक लोग शामिल हुए इस प्रोग्राम में चर्चा का विषय ‘द हैबिट ऑफ सीइंग द गुड’ था जिसपर मॉस्को की निदेशिका बीके सुधा और सीनियर राजयोग टीचर बीके विजय ने अपने विचार व्यक्त किये।