रशिया के मास्को स्थित ‘लाइट हाउस ऑफ द वर्ल्ड‘ रिट्रीट सेण्टर की है जहां सिन्धी लोगों में विशेष टेक्सटाइल बिजनेस अलायंस, इंडियन बिजनेस अलायंस, सिंधी एसोसिएशन एवं ‘सीता‘ इंडियन कल्चरल सेंटर के लोगों के लिए गेट टुगेदर प्रोग्राम आयोजित किया गया एक ओर जहां प्रतिभागियों का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्वागत सत्कार हुआ तो वही दूसरी ओर दीप प्रज्वलन के पश्चात मास्को में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके सुधा ने ‘पीस पॉवर एंड विजडम‘ थीम पर सभा को संबोधित किया।
आगे क्वेश्चन आंसर सेशन एवं मैडिटेशन सेशन का भी सभी प्रतिभागियों ने लाभ लिया जिसके पश्चात निरंतर ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की सभी ने इच्छा व्यक्त की।