पृथ्वी की सतह का 75 प्रतिशत और हमारे भौतिक शरीर में 75 प्रतिशत पानी है, और इसकी कमी से आठ लाख पच्चास हजार लोग प्रतिवर्ष मर जाते हैं जिसमें से 1000 बच्चों की संख्या है, पानी के इस महत्व की ओर लोगो का ध्यान खिचवानें के लिए मॉरिशस के वुटन में अकेडमी फॉर इंटीग्रेटेड एंड सस्टेनेबल डवलपमेंट और ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस पर वर्कशॉप और एक्ज़ीबिशन का आयोजन किया जिसमें 150 से ज्यादा लोगों इसका हिस्सा बनें यह कार्यशाला खासकर माध्यमिक विद्यालयों और आम जनता के लिए डिजायन किया गयी थी जिसमें कई विशेषज्ञों को जीवन में पानी के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए बुलाया गया था।
इस दौरान ब्रह्माकुमारीज़ से तनाव प्रबंधन सलाहकार प्रदीप जगुत्पल ने जापानी डॉ. मासारू इमोटो द्वारा पानी पर विचारों और भावनाओं के पडने वाले प्रभावों पर की रिसर्च से सभी को अवगत कराया मौके पर एक्जीबिशन द्वारा बीके सदस्यों ने लोगो को मेडिटेशन का पर्यावरण और पांचो तत्वों पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की भी जानकारी दी गयी।