विश्व रक्तदान दिवस पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान, ग्लोबल हॉस्पिटल ट्रोमा सेन्टर तथा ब्लड बैंक रोटरी इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में आबू रोड धर्मधाला से बाईक रैली शांतिवन तक निकाली गयी और फिर मनमोहिनीवन के ग्लोबल आडिटोरियम में रक्तदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं को सम्म्मानित किया गया।
मनुष्य का धर्म लोगों की हर वक्त में सेवा करना है। कई बार हम अपनी ज़िम्मेदारी को भूल जाते है कि हमारा एक छोटा सा प्रयास दूसरों को ज़िन्दगी दे सकता है। इसी तरह का महापुण्य रक्तदान है। हमारे एक बूंद खून से दूसरों की जिन्दगी बच सकती है, ये बात कही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि.. सी.आर.पी.एफ माउण्ट आबू के निदेशक के.एस भण्डारी ने।
इस अवसर पर संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि रक्तदान महादान है। वहीं मौके पर रोटरी इंटरनेशरल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कल्पेश, ग्लोबल हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढ़ा, ब्लड बैंक अधिकारी धमेन्द्र सिंह, ट्रोमा सेन्टर के चिकित्सक डॉ. रोज़ा टुमा, सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, मुस्लिम समाज के सदर हाज़ी सलीम खान, राजेन्द्र बाकलीवाल समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।
रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान दाताओं को सम्मानित किया गया, जिसके पश्चात् रक्तदान जागरुकता रैली निकालकर सभी से संकल्प करवाया गया।
21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी दुनिया में शुरु हो गई है.. लोगों में खासा उमंग देखने को मिल रहा है.. इस वर्ष विश्व 5वां योग दिवस मनाएंगा.. जिसकी अग्रिम तैयारियों से लेकर कार्यक्रमों के आयोजन प्रारम्भ हो चुके है…