तो मलेशिया की राजधानी कुआला लम्पुर में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका रहीं राजयोगिनी दादी जानकी जी पर जारी डाक टिकट के सम्मान में भारतीय उच्च आयोग में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हाई कमीश्नर मृदुल कुमार ने दादी जी द्वारा पूरे विश्व को दिए गए अतुलनीय योगदान की सराहना की और मलेशिया में एआरसी की निदेशिका बीके मीरा ने दादी जी के प्रेरणादायी जीवन की झलकियां अपने अनुभव द्वारा बताने का प्रयास किया।