इस महामारी के दौर में लाइटहाउस बनकर विश्व को शांति प्रदान करने के उद्देश से तमिलनाडु के मदुरई में राजयोगा भवन बनकर तैयार हो गया है जहां अशांत लोग अपनी आतंरिक शांति की पूर्ति के लिए आध्यात्मिकता की राह पर चलकर एवं राजयोग सीखकर जीवन को खुशहाल बनाएंगे नवनिर्मित इस भवन का उद्घाटन विधिवत शिवध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ तो वहीं आगे मदुरई सबजोन प्रभारी बीके मिनाक्षी, तमिलनाडु जोन के सर्विस कोऑर्डिनेटर बीके बीना, मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके हंसा, संस्थान के वैल्यू एजुकेशन कार्यक्रम के निदेशक बीके पांडियामणि, सबजोन कोऑर्डिनेटर बीके उमा समेत अन्य बीके सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी।
नवनिर्मित इस राजयोगा भवन की इन्चार्ज बीके सेंथामराई के निर्देशन में हुए इस उद्घाटन अवसर पर कल्चरल कार्यक्रम भी रखा गया लॉकडाउन के चलते इस कार्यक्रम का सभी बीके सदस्यों एवं अन्य लोगों ने ऑनलाइन लाभ लिया।