Brahma Kumaris arranged a program on ‘The Art of Living for a Happy Life’ taught to the officers of the Madhya Pradesh Legislative Assembly. Discussion to strengthening of internal power in Gandhi Medical College and BPL Military Station was also carried out.

भोपाल के विधान सभा में खुशनुमा जीवन जीने की कला विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज, विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह, महेश शर्मा, राजयोग शिक्षिका बीके गीता, ईदगाह हिल्स सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीता ने दीप जलाकर किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने कहा कि समस्या को समस्या मानना ही सबसे बड़ी समस्या है, इसलिए उसको अवसर के रूप में स्वीकार करना चाहिए। साथ ही बीके नीता ने राजयोग की विधि सिखाई। टीटी नगर सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा के उपस्थित सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया व लाभ लिया। अंत में बीके सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया व सदस्यों ने भी ईश्वरीय सौगात भेंट की।

वहीं ईदगाह हिल्स सेवाकेंद्र और गांधी मेडिकल कॉलेज के द्वारा अवेकनिंग द इनर पावर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आर के डी एफ मेडिकल कॉलेज, पीपल्स यूनिवर्सिटी, एम्स, चिरायू मेडिकल कॉलेज समेत अनेक कॉलेजेस के मेडिकल स्टुडेंटस ने भाग लिया।

इस अवसर पर माउंट आबू के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज ने बताया कि युवा चाहे तो संकल्प शक्ति से कुछ भी कर सकते हैं। उन्हें बस अपनी उर्जा को सकारात्मकता दिशा की ओर लगाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में बायोकैमेस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ त्रिप्ती सक्सेना समेत कई शिक्षक भी उपस्थित थे।

इसी श्रृंखला में पंचवटी सेवाकेंद्र द्वारा बीपीएल मिलेट्री स्टेशन के जवानों के लिए राजयोग ध्यान पद्धति विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजयोग शिक्षिका बीके गीता ने बताया कि किस तरह से हम विपरित परिस्थितियों में स्वयं को संतुलित कर सकते हैं। मौके पर कर्नल उपदेश शर्मा समेत अनेक बीके बहनें भी मौजूद रहीं।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *